सिवनी। बरघाट सीएमसीएलडीपी छात्रो ने रविवार कक्षा में मप्र में हिंदी में एमबीबीएस कार्यक्रम सुना। हिंदी को श्रेष्ठतम संपादक और कलमकार देने वाली मध्यप्रदेश की धरा से मातृभाषा के सार्थक गौरव की धारा प्रवाहित होते देख आज असीम आनंद की अनुभूति हुई।
मध्यप्रदेश मेंहिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई मातृभाषा के उन्नयन का एक विराट उपक्रम है। मातृभाषा में पढ़ाई आप सभी के पुरुषार्थ का ही सुफल है।
आज हिंदी में एमबीबीएस कार्यक्रम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री, अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में आज हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसे आज बरघाट कॉलेज में मुख्यमंत्री सामुदायिक क्षमता विकास पाठ्यक्रम के एम एस डब्लू/बी एस डब्लू छात्र छात्राओ के साथ लाइव प्रसारण सुना और देखा।
कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्रीमति शोभना ठाकरे, धर्मेंद्र मिश्रा जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट मैनेजर सिवनी, हिमांशु चौहान प्रयत्न फाउंडेशन संस्था अध्यक्ष , धनीराम ठाकुर दीनबंधु संस्था घिसी, माँ शक्ति संस्था भारत लाल देशमुख, परामर्शदाता राजकुमार राहंगडाले, मानेस्वर बिसेन, मंजू बघेल, अभिलाषा रहांगडाले, राणा व छात्र छात्राऐ उपस्थिति रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।