सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सोमवार 17 अक्टूबर को जनपद धनौरा में ग्राम पंचायतवार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने जनपद सभाकक्ष में आयोजित बैठक में ग्रामवार- योजनावार शिविरो में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए सचिव, रोजगार सहायक और पटवारियों से अभियान में चिन्हांकित सभी योजनाओं के छूटें हुए शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने ग्रामवार सर्वे की स्थिति तथा चिन्हांकित हितग्राहियों की जानकारी लेते हुए कम प्रगतिवाली पंचायतो के कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सर्वे कार्यो में लापरवाही बरतने पर ग्राम खमरिया एवं सालीवाड़ा के पटवारी रमेश्वर दीक्षित, पिपरिया पटवारी सुखचैन कर्वेती, घुघरीमाल सचिव गनपत धुर्वे तथा रावठान सचिव पंचम सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कम प्रगति वाली सभी पंचायतों में पुनः सर्वे कर हितग्राहियों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों को भी अभियान अवधि में सभी अविवादित नामान्तरण के प्रकरणों को भी निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा ग्रामवार नक्शा शुद्धिकरण, स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी तरह घंसौर जनपद में आयोजित हुई बैठक में भी कलेक्टर डॉ फटिंग ने कम प्रगतिवाली पंचायतों के कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने अभियान की मॉनिटरिंग कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सीईओ जनपद एवं तहसीलदार घंसौर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के भीतर अभियान में प्रगति लाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ, उपसंचालक मत्स्योद्योग श्री मरावी, उपसंचालक पशुपालन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

