https://youtu.be/ymqh8ayuChs
सिवनी। गौरव स्वर्णकार महिला समिति द्वारा शनिवार को अजमीढ़ देव जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में अजमीढ़ देव जी की पूजन अर्चन एवं आरती की गई। इसी श्रंखला मे मुख्य अतिथि श्रीमती रितु प्रमोद दहीकर एंव कंचन सोनी जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया है।
इसके बाद प्रसाद वितरण एवं भजन हुए। डाँक्टर मेधा प्रकाश सराफ ने कोरोना काल में निस्वार्थ सेवा की एंव आयुशी संजय सोनी ने मास्टर इन इकोनॉमिक्स मे गोल्ड मेडल हासिल किया। इन दोनों बेटियों ने स्वर्णाकार समाज का नाम रोशन किया है जिसके लिए दोनों बेटियों को गौरव स्वर्णकार महिला समिति की ओर से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष जी के द्वारा अजमीढ़ देव जी की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए।
इसके पश्चात नन्ही बच्चियों दर्शयानी एवं एकांशी के द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात महिलाओं के द्वारा गरबा किया गया। अंत में श्रीमती रजनी कौशल जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। स्वलपाहार करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम मे गौरव स्वर्णकार महिला समिति की सभी महिलाओं की उपस्थिति के साथ प्यारे बच्चों की भी उपस्थिति रही।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

