सिवनी। शुक्रवार को कान्हीवाड़ा तक 2 इंजन के साथ मालगाड़ी पहुंची। नैनपुर से सिवनी की ओर चल रहे बॉडगेज निर्माण कार्य के चलते शुक्रवार को कान्हीवाड़ा रेलवे स्टेशन तक मालगाड़ी पहुंची। अभी तक मालगाड़ी का आना-जाना पलारी रेलवे स्टेशन तक हो रहा था। शुक्रवार को रेलपटरी में प्रयुक्त गिट्टी को लेकर मालगाड़ी कान्हीवाड़ा स्टेशन तक पहुंची तो क्षेत्रवासियों में खास उत्साव देखने को मिला। दो इंजन के साथ मालगाड़ी के डिब्बों में गिट्टी भरकर मालगाड़ी दोपहर में पहुंची। इंजन का हार्न सुनते ही कान्हीवाड़ा निवासी बड़ी संख्या में स्टेशन की दौड़े वहीं कुछ गार्ड के डिब्बे में चढ़कर फोटो, सेल्फी ली। मालगाड़ी देख लोगों में शीघ्र ही यात्री ट्रेन आने की संभावना से लोगों में इस बात को लेकर खुशी देखी जा रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।