सिवनी। श्री राम सेना सिवनी के द्वारा शुक्रवार को हिंदवी स्वराज्य संस्थापक धर्मवीर योद्धा कुशल प्रशासक श्रीछत्रपति शिवाजी महाराज का लूघरवाड़ा में मनाया गया जन्मोत्सव। इस मौके सेना के प्रान्त अध्यक्ष शुभम सिंह हिन्दू के द्वारा शिवाजी महाराज का अनुसरण कर उनका आदर्श समाज के समक्ष प्रत्यक्ष उदाहरण के रूप में रखना ही शिवाजी महाराज का सम्मान है। संकल्प मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में रविन्द्र अग्रवाल, पप्पू पांडे, श्री राम सेना के समभाग अध्यक्ष उमाशंकर उसरेठे, अजय बघेल, घनश्याम गोश्वामी, पवन बघेल, प्रवेश, हर्ष राय, जिला अध्यक्ष रिंकू पाल, वीरेंद्र श्रीवास ,भीम गोश्वामी, देवीपाल, गुंठु राठौर, सरवन वर्मा, शिव वर्मा, दीपक अवधिया, शुभम श्रीवास पिंटू बघेल, अनूप कश्यप, सर्वेश कश्यप, अजय दिक्सित एवं सभी श्री राम सेना के पदाधिकारियों की साथ में सैकड़ों धर्म रक्षको की उपस्थिति रही सभी को धर्म रक्षा का संकल्प दिलाया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।