https://youtu.be/Odu3qMC4znk
सिवनी। आज दिनांक 27 सितंबर 2022 को विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष इंडियन ग्रामीण सर्विसिस द्वारा मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहीयोग से में पेंच कलस्टर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया जिसमें पचधार ग्राम में रंगोली प्रतियोगिता एवं कुरई के बालिका छात्रावास में आत्मरक्षा प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं के आत्मरक्षा का प्रतियोगिता कराई गई।
साथ ही चित्र लेखा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस स्टेशन के एसआई श्री धौलपुरी जी, प्रधान आरक्षक श्री श्याम वर्मा जी, महिला आरक्षक श्रीमति नेहा रघुवंशी, श्रीमति कविता महोबे उपस्थित रहे साथ ही सभी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किए गए एवं नागपुर से आए हुए डॉक्टर हर्षदा जी का पचधार ग्राम में इंडियन गांव में सर्विसेज द्वारा भ्रमण करवाया गया।
अतिथियों का स्वागत कर ग्राम में चल रहे मिट्टी के बर्तनों का कार्य को देख कर डॉक्टर साहब बहुत प्रसन्न हुए एवं ग्राम में बात करके सभी को शुभकामनाएं दी एवं पर्यटन से जोड़ने हेतु अवगत कराया कार्यक्रम इंडियन ग्रामीण सर्विसेज से रीना साहू पेंच संकुल प्रमुख, छत्रावास से श्री उमा प्रकाश मेश्राम जी एवम् प्रशिक्षक राजेंद्र पाठक जी द्वारा बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु कराते कला सिखाई जाती है जिसकी सर्वत्र प्रसंशा की जा रही है तथा मिष्ठान वितरण किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।