सिवनी। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा जून 2022 “रूक जाना नहीं योजना” एवं परंपरागत ओपन की कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की मूल अंकसूची विद्यार्थी अपने सम्बंधित परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त कर सकते हैं। अंकसूची प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और संबंधित कक्षा की माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अनुत्तीर्ण की मूल अंकसूची जमा कर उत्तीर्ण की अंकसूची प्राप्त करेंगे।
जनशिक्षक एवं बी.ए.सी. की पदपूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
सिवनी। जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक के 14 एवं जनशिक्षक के 82 रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से किये जाने हेतु शासन के प्रचलित नियम अनुसार उच्च श्रेणी शिक्षक/माध्यमिक शिक्षक के आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 10 अक्टूबर 2022 तक कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी में आमंत्रित किये गये है। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सिवनी द्वारा बताया गया कि कर्मचारी की आयु 01.07.2022 की स्थिति में 52 वर्ष से अधिक न हो। रिक्त एवं अर्हता संबंधी निर्देश जिला शिक्षा केन्द्र के सूचना पटल एवं बी.आर.सी.सी. कार्यालय पर देखे जा सकते हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।