सिवनी। आज दिनाक 20 सित को बागरी सामाजिक संगठन समिति सिवनी द्वारा विगत दिवस मेहरा ओर महार जाति के चंद लोगो द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से बागरी जाति के खिलाफ चोर डकैत शब्द इस्तेमाल करने के खिलाफ कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करने वालो पर मामला दर्ज करने की मांग की गई।
संगठन अध्यक्ष काशीराम बघेल जी ने बताया कि कुछ 100/ 120 लोग मेहरा महार जाति के नाम से संगठन बनाकर अपनी राजनीतिक और व्यबसाय चलाने के लिए हमारी बागरी जाति के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते है क्या इनको किसी जाति के खिलाफ ऐसी भाषा बोलने का अधिकार है या इन लोगो की परवरिश ही ऐसी है। चूंकि बागरी जाति को संवैधानिक अधिकार प्राप्त है जिसके हक की मांग करना हमारा सामाजिक दायित्व है, जो सभी को भलीभांति ज्ञात है।
आज हम बागरी जाति के लोग प्रशासन से निवेदन करते है कि हमारी समाज के खिलाफ अभद्र घटिया भाषा का प्रयोग करने वालो के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की जाए अन्यथा आगामी समय मे ऐसे चंद टूचपुण्दे घटिया शब्द का इस्तेमाल करने वालो के खिलाफ हमारी जाति के मान सम्मान के लिए इन चंद चिन्हित लोगो को सबक सिखाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।