सिवनी। अखिल भारतीय प्रचारक श्री विशाल चंद्राकर ने भारतीय किसान संघ सिवनी जिले की तहशीलो की कार्यकारणी की बैठक लेकर जमीनी स्तर की समीक्षा की।
बैठक निर्धारित 1 बजे से आयोजित थी जिसमे विशाल चंद्राकर के साथ संगठन मंत्री भारत पटेल जबलपुर,सिवनी जिला प्रभारी सरदार सिंह पटेल,जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह बघेल,मंत्री श्यामलाल बिसेन,मीडिया प्रभारी महेश चौरसिया, सिवनी तहशील अध्यक्ष तेजलाल सनोडिया ,लखनादौन अध्यक्ष अरविन्द सिरवईया ,बरघाट अध्यक्ष ज्वाला सिह बघेल ,कुरई अध्यक्ष सूरज सिह परिहार व तहशील कार्यकारणी के सदस्यों की उपस्थिति हुई ।
चंद्राकर द्वारा जिले की कृषि समस्यायों का आकलन किया गया ।किसानों ने शासन-प्रशासन के बेरुखे व्यवहार वकिसानो की मांगे न मानने पर नाराजगी जताई ।आपके द्वारा किसान संघ के प्रति वर्ष मनाये जाने वाले चार परवो को मनाने का विस्तृत कारण सुझाया गया।गौ पालन सहित जैविक खेती हमारे समाज के लिए कितनी जरूरी है पर प्रमाण युक्त वक्तव्य दिए गए ।संगठन को निरंतर मजबूत करने के मंत्र दिए गए ।
वही भरत पटेल द्वारा जिले के अभ्यास वर्ग करने हेतु सुझाव दिए गए ।रंजीत बघेल द्वारा जिले के अधिकारियों की बेरुखी पर प्रदेश एवं देश की सरकारों तक बात रखने की जिम्मेदारी चंद्राकर एवं भरत पटेल को सौपी ।विशाल चंद्राकर जी छिंदवाड़ा जिला से आकर आज ग्राम गुर्रा पाठा (अरी ) में ग्राम समिति की बैठक ले रात्रि विश्राम के बाद बालाघाट के लिए सुबह रवाना हो जाएंगे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।