सिवनी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा मां तुझे प्रणाम योजना के तहत जिले के ऐसे युवाओं को जो खेल, एन सी सी, एन एस एस व नेहरु युवा केन्द्र से जुड़कर कोई उपलब्धि प्रमाण-पत्र प्राप्त किये हुए हों, उनके आवेदनों की स्क्रूटनी के पश्चात भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की पांच दिवसीय अनुभव यात्रा पर भेजा जा रहा है।
जिसमें नेहरु महाविद्यालय से एन एस एस के छात्र गोपाल कारपेंटर और प्रांशी पांडे का चयन हुआ है। जिले के अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने मां तुझे प्रणाम में जाने वाले सभी युवाओं को बधाई दी।
एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष एस्के ने बताया कि इस योजना के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा चयनित जिले के युवाओं में छात्रों का एक दल 20 सितम्बर को व छात्राओं का दल 25 सितम्बर को रवाना होगा। नेहरु महाविद्यालय के एन एस एस के विद्यार्थियों को देश की सीमा के अनुभव यात्रा के अवसर प्राप्त होने पर सीनियर प्रोफेसर रंजू गुप्ता, श्री सुशील कटारिया, डॉ आशा सिसौदिया, सहायक प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ गोविंद पाटीदार व डॉ हंसराज पाटीदार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।