https://youtu.be/mqPiW0d2F3I
चलते फिरते हार्ट अटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले एक हफ्ते में कई ऐसी घटनाएं हुई जब हार्ट अटैक से लोगों की जान चली गई। जम्मू में कलाकार की मौत, मैनपुरी में हनुमान बने कलाकार की मौत, कोल्हापुर में डॉक्टर के सामने मरीज को हार्ट अटैक आ गया। हालांकि डॉक्टर ने सीपीआईर देकर उसे बचा लिया। लखीमपुर खीरी में विधायक कार में बैठे, हार्ट अटैक आया और मौत हो गई। बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार के मंत्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ये सभी घटनाएं एक हफ्ते के अंदर हुई हैं।
जम्मू में जागरण कार्यक्रम में डांस कर रहे एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बिश्नाह क्षेत्र के गांव कोठे सैनिया में महामाई का जागरण चल रहा था। वहां पर आए कलाकारों ने कई देवी देवताओं की प्रस्तुतियां देकर इस जागरण को और भी भक्ति मय बनाने का प्रयास किया।
इसी दौरान मंच पर शिव पार्वती का भी एक किरदार निभाया जाना था, जिसके लिए पहले मां पार्वती अपने नृत्य के माध्यम से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करती है और इसमें मां पार्वती का किरदार निभाने के लिए 20 वर्षीय योगेश गुप्ता के बेटे कुलदीप गुप्ता नृत्य कर रहे थे. इसी नृत्य के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वह मूर्छित होकर मंच पर गिर पड़े. मगर वहां मौजूद दर्शक इसे प्रस्तुति का हिस्सा मानकर खूब तालियां बजा रहे थे।
लेकिन इसमें शिव का किरदार निभा रहे व्यक्ति ने जब देखा कि पार्वती के मूर्छित होने का दृश्य पूरी स्क्रिप्ट में कहीं नहीं है तो वह शिव की वेशभूषा में ही मंच पर पहुंचे और मां पार्वती का किरदार निभा रहे योगेश गुप्ता को उठाने का प्रयास किया। लोग तब भी नहीं समझे तब शिव जी का किरदार निभा रहे युवक ने खुद ही डीजे को बंद करने की अपील आयोजकों से की। उन्होंने आयोजकों को बताया कि यह कोई अभिनय नहीं है। इन्हें ह्रदय घात हो गया है तब कहीं जाकर उन्हें समझ में आया. लेकिन तब तक योगेश गुप्ता दम तोड़ चुका था। यह देखकर हर कोई हैरान था कि आखिर इतना स्वस्थ कलाकार, जो अभी हंसते गाते नाचते हुए एक आनंददायक प्रस्तुति दे रहा था, वह इस दुनिया से जा चुका था और वहां मौजूद सैकड़ों लोगों को इसकी भनक तक नहीं थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।