मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

कृमि मुक्त दिवस प्रशिक्षण संपन्न, 13 को मनाया जाएगा कृमि नाशक दिवस

सिवनी। बच्चों को कृमि की बीमारी से निजात दिलाने के लिए गोपालगंज स्वास्थ्य केंद्र में खंडस्तरीय प्रशिक्षण सीएससी गोपालगंज में दिया गया। इसके साथ ही आगामी 13 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को कृमि नाशक दवाओं का वितरण किया जाएगा। जिसके चलते स्कूलों में लक्षित बच्चों के हिसाब से आईईसी सामग्रियां एवं आवश्यक कृमिनाशक दवाएं पहुंचा दी गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में कृमि मुक्ति दिवस 13 सितंबर से मनाया जाएगा। जिसके चलते खंड स्तर पर शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सीएचओ, एचएनएम एवं पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण में 536 शिक्षक, 300 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 310 आशा तथा 130 विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।

इस संबंध में खंड विस्तार प्रशिक्षण सुदेश दुबे ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि दिनांक 13 सितंबर को समस्त शासकीय-अशासकीय शालाओं, मदरसों, आश्रम तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 19 वर्ष के पंजीकृत तथा अपंजीकृत बच्चों को कृमि की दवा प्रदान कर कृमिनाशक किया जाएगा।

खंड स्तरीय प्रशिक्षण में सुदेश दुबे बीईई गोपालगंज द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकीय पहलुओं पर डॉ. वंदना कमलेश बीएमओ द्वारा समस्त शंकाओं का समाधान भी किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *