https://youtu.be/GxYQLiwKsSg
सिवनी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के पेंशनर्स के प्रति अपनाया जारहे उपेक्षा पूर्ण नीति से खिन्न होकर प्रदेश का वयो वृद्ध पेंशनर्स गणेश उत्सव का पावन पर्व पर दिनांक 05 सितंबर 2022 से दिनांक 09 सितंबर 2022 तक का धार्मिकअनुष्ठान क्रमश प्रभात फेरी, यज्ञ स्थान में देवताओं का स्थापना, 108 हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदरकांड का पाठ, पारधीव रुद्राभिषेक,11,हजार108 बेलपती का हवन पूजन अनुष्ठान के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन एवम मुख्य मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी को पेंशनरों के पीड़ा पर सद्बुद्धि देने हेतु जिला सिवनी समेत प्रांत के सभी जिलों में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।
हमे पूर्ण विश्वास है की भगवान भोलेनाध एवम भगवान बजरंगबली ने मुख्यमंत्री का मन परिवर्तन कराकर पेंशनर्स को भी कर्मचारियों के समान मेहंगाई राहत,रोक रखे 32 एवं 27 माह का पेंशन एरियर्स का भुगतान, बीमार पेंशनर्स को निर्बाध चिकत्सा सुविधा एवं आयुष्मान भारत निरामयम स्वास्थ्य बीमा आदि का आदेश जारी करने हेतु प्रेरणा देंगे।
केंद्र सरकार का द्वारा वर्ष 2000 में राज्यों के पुनर्गठन की प्रक्रिया से मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़,उतार प्रदेश से उत्तराखंड एवं बिहार से झारखंड राज्यों को अस्तित्व में लाया गया।राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 का छटवी अनुसूची में पेंशन के संबंध में विभाजन का बात का उल्लेख है कि देनदारियों का निपटारा दोनो राज्यों की जनसंख्या के आधार पर(76%/24%)
होगा तधा इस का समायोजन 31 मार्च को प्रति वर्ष किया जायेगा।इस विषय में भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा स्पष्टत:लेख है की पेंशनरी दायित्वों के संबंध में अधिनियम में कहीं भी राज्यों की परस्पर सहमति का उल्लेख नही है।शासन का त्रुटिपूर्ण विवेचना के कारण छत्तीसगढ़ राज्य की स्वीकृति का आड लेकर पेंशनर्स को आर्थिक कष्ट झेलने को बाध्य किया जा रहा है।परिणाम स्वरूप प्रदेश के कर्मचारियों को जहां 34% मेहंगाईभत्ता मिल रहा है वहीं पेंशनर्स को मात्र 22% मेहंगाई राहत मिलरहा है ।प्रदेश के पेंशनर्स 12% मेहंगाई राहत कम पा रहा है।
इस कड़ी में सिवनी जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आज दिनांक 09 सितंबर को दोपहर 02 बजे से सभा का आयोजन किया गया जिस में भारी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित हो कर आंदोलन का दूसरा चरण का तारीख तय कर भोपाल में विशाल धरना प्रदर्शन रैली सत्याग्रह आदि आयोजित कर जब तक हमे अपना हक नही मिलेंगे तब तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प किया है।
सभा को अनेकों पेंशनर्स नेताओं ने संबोधित किया। इस आयोजन में मप्र छग राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन का सदस्य संगठन मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी यूनियन का सिवनी इकाई का पूर्ण समर्थन हमे प्राप्त रहा। पेंशनर नेता घनश्याम खंडेलवाल, मोहन यादव, आर एस दीक्षित आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।








— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।