देश मध्य प्रदेश सिवनी

ABVP इकाई धनौरा : उत्साह से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

https://youtu.be/sN3CyDyAGio

सिवनी/धनोरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस उपलक्ष में नगर के युवा साथी के सहयोग से विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें तिरंगे की लम्बाई 150 मीटर थी।

तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से केवलारी के भाग संयोजक अश्विन जैन जी ग्राम पंचायत धनौरा के सरपंच दिनेश कोरती , उपसरपंच अतुल जैन, व समस्त पंचगण एवम धनौरा के नागरिक डॉ निलेश जैन, सुरेंद्र जैन, प्रबल जैन, रिषव जैन, प्रीतम रजक, छोटू रजक, सुनील जैन, संदीप जैन इत्यादि गणमान्यो का सहयोग प्राप्त हुआ।

नगर के प्रमुख कार्यकर्ता के रूप में सांवत बघेल, अक्षय जैन, नितेश यादव, आदर्श जैन ,विशाल पटेल , संकेत जैन, विपिन , आयुष, रितिक, सयम, मेहुल, नारायण, प्रभात, कपिल ,पर्व, राज , नयन, अंकित, आकाश , दीपसिंह, सतीश, विजय यादव, सरदार , शुभ, अमन जैन, राज, अक्षय आदि उपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *