छपारा : सखियों से गुलजार हुआ हरियाली महोत्सव

https://youtu.be/UUWx-oBY_s4

महिलाओं ने मनाया हरियाली महोत्सव

सिवनी/छपारा (हासिम खान)। नगर छपारा के सिंचाई कॉलोनी स्थित एक निजी लॉन में हरियाली अमावस्या मेले का आयोजन महिलाओं के द्वारा किया गया जो कार्यक्रम महिलाओं के नाम रहा।

इस कार्यक्रम में पुरुषों की नो एंट्री रही इस कार्यक्रम आयोजन और नेहा सिसोदिया, प्रीति ठाकुर, शिखा ठाकुर के विशेष आयोग योगदान से यह आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बुधवार का दिन खुद के नाम रहा और सारे काम का छोड़कर हरियाली अमावस्या मेला का आयोजन करते हुए राधा कृष्ण बनाए गए और यहां पर महिलाओं ने नृत्य भी किया कार्यक्रम में विशेष बात यह रही कि सभी महिलाओं ने हरे रंग की वेशभूषा पहनकर इस आयोजन में हिस्सा लिया।

आयोजन कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं के द्वारा मनमोहक नृत्य और गायक की प्रस्तुति दी गई महिलाओं ने अंताक्षरी खेलते हुए श्रवण गीत गाए और हरियाली गीतों के साथ उत्सव मनाया गया महिलाओं का आज का दिन सखियों के साथ गुलजार रहा।

इस आयोजन में शामिल श्रीमती आशा किरण राजेन्द्र तिवारी की पुत्री सौम्या को कृष्ण झांकी में प्रथम स्थान मिला

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *