सिवनी। लखनवाडा थाना अंतर्गत गांव कारीरात में बुधवार की शाम 7:00 बजे छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर तेज रफ्तार से जा रही कार ने सिवनी से मात्रधाम बम्होडी एक बाइक में जा रहे 45 वर्षीय अर्जुन सनोडिया को टक्कर मार दी। ग्राम कारीरात में हुई इस टक्कर से बाइक में सवार व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट आई है। गंभीर रूप से घायल को उपचारार्थ 108 एंबुलेंस वाहन से जिला अस्पताल सिवनी ले जाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। वहीं लखनवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि लापरवाही पूर्वक कार चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।