सिवनी। चुनाव के सीजन में शराब का महत्व ओर भी बढ़ जाता है। इसी के चलते शराब की पकड़ा धकड़ी भी बढ़ जाती है।
घंसौर के पहाड़ी रोड गांव में पुलिस ने सोमवार रात को 15 पेटी देसी प्लेन शराब जप्त की है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि घंसौर पहाड़ी रोड गांव में रात में लगभग 9:45 बजे बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 22 सी 0372 में 15 पेटी देसी प्लेन शराब जप्त की गई है।
गिरफ्तार हुए दो आरोपित में रामशरण यादव निवासी मेहता व दामोदर सल्लाम निवासी लालपुर के खिलाफ धारा 34 (2) के तहत गिरफ्तारी की गई है। वहीं पुलिस आगे के मामले की जांच में जुट गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।