क्राइम सिवनी

पुलिस की लचर कार्यप्रणाली, पांडे ढाबा के सामने सड़क पर खड़े डंपर से टकराई बस

https://youtu.be/e1gMZ_PAn0o

सिवनी। जबलपुर-नागपुर मार्ग स्थित राहीवाड़ा के समीप पांडे ढाबा के सामने अक्सर डंपर के खड़े रहने से जहां वाहन चालकों को आवागमन में असुविधा होती है, वही रविवार को सुबह दुर्घटना के कारक बने स्थल को शासन प्रशासन को आगाह किए जाने के बाद भी रविवार सुबह लगभग 4 बजे ढाबा के सामने सड़क पर खड़े एक डंपर से यात्री बस जा टकराई। बस के टकराते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यह दुर्घटना से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बंडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राहीवाड़ा के समीप स्थित पांडे ढाबा के सामने एक डम्पर खड़ा हुआ था जहां सीधी राजकोट सीधी बस सड़क से अपने गंतव्य की ओर जा रही थी तभी रविवार को सुबह सड़क पर खड़े डंपर से जा टकराई। जिसमें बस क्रमांक एमपी 35 पी 7722 का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बस के परिचालक के पैर में चोट आई है तथा एक बस यात्री को भी चोट आई है।

बस चालक मनोज रजक सतना ने बताया गया कि दुर्घटना के बाद 108 पर सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस की सहायता प्राप्त नही हुई। पुलिस के वाहन से घायलों को जिला चिकित्सालय सिवनी पहुचाया गया।
वही राहगीरों वाहन चालकों ने आरोप लगाते हुए बताया कि nh44 पर एनएचएआई की अनुमति के बिना अवैध रूप से राहीवाडा में पांडे ढाबे का संचालन लंबे समय से हो रहा है। पहले भी ढाबे के सामने सड़क पर खड़े वाहनों के कारण पूर्व में कई सड़क हादसे हो चुके हैं।

“ताजा समाचार” ने 4 जून 2022 को “मुख्य मार्ग स्थित ढाबा के सामने सड़क पर कई घंटे खड़े रहने वाले वाहनों से बढ़ी परेशानी” शीर्षक से खबर पब्लिश्ड किया था। इसके बाद भी बंडोल पुलिस समेत अन्य अधिकारियों ने इस मामले पर गंभीरता से नहीं काम किया। जिसकी परिणति आज ढाबे के सामने बस डंपर हादसे के रूप में देखने को मिली।

मुख्य मार्ग स्थित ढाबा के सामने सड़क पर कई घंटे खड़े रहने वाले वाहनों से बढ़ी परेशानी

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *