सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी से जबलपुर मुख्य मार्ग फोरलेन पर कुछ ढाबों के सामने सड़क पर ही ट्रक, डंपर के खड़े रहने से यहां से गुजरने वाले अन्य वाहनों के चालकों को जहां खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है वही यहां कभी कोई बड़ा सड़क हादसा हो जाए इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है। यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने शनिवार को दोपहर फोटो खींचकर इस मामले की जानकारी अधिकारी को देते हुए बताया कि जबलपुर रोड पर बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे कुछ ढाबा संचालक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
ढाबों के सामने मुख्य सड़क पर ट्रक खड़े रहते हैं जिन्हें वहां से सड़क से दूर खड़े करने के लिए भी नहीं कहा जाता है। सड़क पर ही कई घंटे तक बड़े वाहनों के खड़े रहने से यहां से गुजरने वाले अन्य दूसरे वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाहन चालकों ने सड़क किनारे ऐसे अनेक ढाबों पर भी अवैध रूप से शराब बिक्री करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आबकारी अधिकारी से मांग की है कि इस ओर गंभीरता से ध्यान देते हुए लापरवाहो पर सख्त कार्यवाही की जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।