सिवनी। शादी समारोह में शामिल होने नक्षत्र लॉन छपारा में पहुंचे वार्ड क्रमांक 6 सहित वार्ड छपारा निवासी युवक की मोटरसाइकिल होंडा एक्टिवा एमपी 22 एस 7882 चोरी हो गई जो अभी तक नहीं मिली है।
इस मामले में रेडीमेड कपड़े दुकान संचालक अरविंद कुमार लखेरा निवासी वार्ड क्रमांक 6 शहीद वार्ड छपारा ने बताया कि 6 जून 2022 की रात लगभग 9:30 बजे मोटरसाइकिल होंडा एक्टिवा से वह अपने पुत्र राज लखेरा के साथ शादी समारोह में शामिल होने नक्षत्र लॉन छपारा गए थे। जहां उन्होंने एक्टिवा मोटरसाइकिल लॉक कर लॉन के सामने रोड किनारे खड़ी कर दिया था। रात लगभग 10:40 बजे घर वापस आने के लिए लॉन के बाहर जब आए तो एक्टिवा मोटरसाइकिल वहां नजर नहीं आई। आसपास पता करने पर उसका कहीं पता नहीं चला इस मामले की शिकायत छपारा थाने में कर दी गई है, वही रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद अभी तक एक्टिवा वहां नहीं मिलने से पीड़ित खास से परेशान हैं।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।