सिवनी। मध्यप्रदेश शासन , उच्च शिक्षा विभाग की योजनांतर्गत मध्यप्रदेश के समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों में बहुसंकायी शासकीय महाविद्यालय की व्यवस्था की जा रही है। इस हेतु सिवनी जिलान्तर्गत धनौरा विकासखण्ड में शासकीय महाविद्यालय केवलारी की धनौरा शाखा स्थापित की जा रही है। जिसमें बहुसंकायी पाठ्यक्रमों का संचालन होगा।
इस व्यवस्था का मूल उद्देश्य दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना है । समस्त छात्र छात्राएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध महाविद्यालय में प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकते है।
अग्रणी प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव एवं केवलारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डेहरिया ने विद्यार्थिओं से इस अवसर का लाभ लेने की अपील की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

