मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनाव दल सिवनी से हुआ रवाना

https://youtu.be/bsUyf3bCHFs

सिवनी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 25 जून को
जनपद पंचायत सिवनी व बरघाट के क्रमशः 368 व 253 पोलिंग बूथों पर मतदान होना है। इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को पॉलिटेक्निक मैदान से मतदान दल रवाना हुआ।

एसडीएम अंकुर मेश्राम ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम से शुक्रवार की सुबह से मतदान दल को सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौजूद रही तथा अधिग्रहीत की गई बसें को मैदान में खड़ा कर एक एक कर दल को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया।

टीम में चार मतदान कर्मी, एक पुलिस बल व एक कोटवार शामिल हैं। साथ ही यहां लोगों के स्वास्थ्य के लिए जिला चिकित्सालय से स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई। सुबह 6:00 से 2:00 बजे तक व दोपहर 2:00 बजे से शाम तक स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, वार्डवाय, वाहन चालक मौजूद रहे।

तहसीलदार पीयूष दुबे ने बताया कि जनपद पंचायत सिवनी के लिए 368 मतदान केंद्र बूथ बनाए गए हैं जिसके लिए टीमों को रवाना किया गया वही तहसीलदार अमित ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत बरघाट के लिए बनाए गए 253 केंद्र के लिए भी दलों को रवाना किया गया।

पहले चरण के चुनाव के लिए अनेक बसों का अधिग्रहण किया गया है। इन बसों को पॉलिटेक्निक कॉलेज के ग्राउंड में 1 दिन पहले ही खड़ा करा लिया गया था और इन बसों के माध्यम से मतदान दल को रवाना किया गया है। जून माह में हो रहे पंचायत चुनाव में शुक्रवार के दिन यह अच्छा रहा कि मौसम खुला था बारिश नहीं हुई बारिश हो हो जाती तो उक्त कार में कुछ दिक्कतें अड़चनें भी आती। हालांकि मौसम साफ रहने के बाद भी गर्मी बनी रही। तापमान गर्म रहने से लोग उमस और गर्मी से परेशान भी नजर आए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *