सिवनी/खैरापलारी। सिवनी-मंडला रोड पलारी चौराहा में शनिवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के द्वारा दोपहर 12:00 से 3:00 तक चक्काजाम किया गया जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के द्वारा नए कृषि कानून के विरोध में पलारी तिराहा में 3 घंटे का चक्का जाम किया गया। जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन मौजूद रहा किसानों के द्वारा मांग की गई कि सरकार 3 नए कृषि कानून बिल वापस ले, एमएस पी पर कानून बनाया जाए। किसानों का चक्काजाम 12 से 3 बजे तक चला चक्काजाम कर किसानों दिल्ली में चल रहे आंदोलन का समर्थन और कृषि कानून का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की बात कही। ये रहे मौजूद – राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, संभागीय मंत्री रमा शंकर पटेल, प्रांतीय महामंत्री धनसिंग ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी, युवा इकाई अध्यक्ष शुभम पटेल, शिवम बघेल, जिला संरक्षक पप्पू प्रदीप पटेल, ब्लाक अध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह ठाकुर एवं केवलारी पलारी एवं आसपास के क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे। प्रशासनिक अमले में केवलारी तहसीलदार हरीश लालवानी नायब तहसीलदार अमित रिनायते, एसडीओपी भगत सिंह गोठरिया, थाना प्रभारी केवलारी केके अवस्थी ,पलारी चौकी प्रभारी हेमंत बाबरिया एवं पुलिस बल मौजूद रहे।
