रतनीसर। प्रार्थी राजेन्द्र पुत्र कासीराम जाति जाट, जीतराम पुत्र लेखराम जाति जाट नेतराम पुत्र श्रवणराम जाति जाट अशोक पुत्र श्रवणराम व सुलतान, हंसराज, महावीर रामस्वरूप पुत्रगण भागूराम जाति मेघवाल व गंगादेवी पत्नि भागूराम जाति मेघवाल निवासीगण रतनीसर का गॉव रोही रतनीसर की उतरादी रोही में पैतृक खेत है।
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त खेत पड़ोसी अप्रार्थी शंकरलाल सियाग पिता हुकमाराम सियाग जाति जाट निवासी रतनीसर हल्का पटवारी के साथ उक्त खेतो में दिनांक 14.06.2022 को दोपहर 12बजे के करीब सीमांकन करने पहुंचे तो प्रार्थीगणों ने आदेश दिखाने का कहा गया तो आदेश नहीं दिखाया ओर खुली धमकी दी।
अतः श्रीमानजी के समक्ष लिखित में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर हल्का पटवारी पति द्वारा बिना किसी आदेश के सीमांकन करने पहुचने की रिपोर्ट देते है कि कानूनी कार्यवाही करे।


