सिवनी। कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार उपसंचालक कृषि मोरिस नाथ के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल के अधिकारी प्रफुल्ल घोडेसवार अनुविभागीय अधिकारी कृषि सिवनी एवं पवन कुमार कौरव सहायक संचालक कृषि द्वारा जिले की खाद बीज विक्रेताओं के दुकान एवं गोदामों का निरीक्षण किया गया।
उक्त निरीक्षण में कृषि आदान विक्रेताओं के संस्थानों पर महत्वपूर्ण कमियां पाये जाने पर उपसंचालक कृषि सिवनी द्वारा कार्यवाही करते हुये किसान मित्र कृषि केन्द्र सिवनी एवं यशस्वी कृषि केन्द्र सिवनी को कारण बताओं नोटिस जारी कर, पाल कृषि केन्द्र बेलपेट एवं एग्री सेवा कृषि केन्द्र (बम्होडी़) सिवनी के उर्वरक लायसेंस निलम्बित किये गये है।
गत 14.06.2022 को कृषि आदान विक्रेताओं की बैठक में जिले के समस्त कृषि आदान विक्रेताओं को उपसंचालक कृषि मोरिस नाथ ने स्पष्ट निर्देश दिये है, कि उर्वरकों का विक्रय शासन द्वारा निर्धारित दर पर करे एवं यूरिया के साथ कोई अन्य उत्पाद लेने हेतु कृषकों को बाध्य न करें। निर्देशों का पालन न करने पर अनियमिततायें पाये जाने पर संबंधित संस्थानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।