सिवनी। तेज बारिश से शोकपिट के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।
मंगलवार की शाम तेज बारिश से शोकपिट के गड्ढे में पानी भर गया था। इसी दरम्यान पास खेल रहा 5 वर्षीय मासूम अंकित भलावी गड्ढे में जा गिरा। घर के पास खेल रहे बच्चे के लापता होने पर परिवार के लोग तलाश में जुट गए। कुछ देर बाद जब शोकपिट के गड्ढे का पानी कम हुआ तो परिवार के लोगों को बालक का शव दिखाई दिया। बाद में इसकी सूचना छपारा पुलिस को दी गई।
छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि गांव के शंकरलाल भलावी के घर के पास बने शोकपिट के गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था। इसी दरम्यान खेलते खेलते मासूम अंकित इसमें गिर गया। काफी देर तक बच्चे को परिवार के लोगों ने यहां वहां तलाश करते रहे।गड्ढे में भरा पानी कम होने के बाद लाश गड्ढे में मिली है।शंकरलाल के दो बेटों में से एक की असमय मृत्यु से परिवार पर मातम छा गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा और पोस्ट मार्टम की कार्रवाई के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर प्रकरण में जांच की जा रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।