सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदुर विकाशखण्ड घँसौर झिंझरई निवासी समाजसेवी नारायण बैजनाथ पटेल मीडिया के माध्यम से जिला कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग से मांग करते है कि पूर्व की तरह किसानों को प्री मानसून आ गया है परंतु झिंझरई सरकारी खाद बीज उर्वरक केंद्र के खाद अभी तक नही पहुची।
खाद बीज, उर्वरक यूरिया, डी ए पी, पोटास, सुपरफस्फेट उत्तम बीज खाद किसानों को उपलब्ध कराने की मांग किसानों के हित में समाजसेवी ने की है। वही झिंझरई 6 पंचायत और 22 ग्रामो का सेंटर ग्राम है। यहाँ के किसान 2011 से धान ओर गेंहू यही खरीदी केंद्र में बेचते है और यही से खाद बीज मिल रहा है। जल्द साख समिति सोसायटी के गठन की मांग भी की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

