सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गरठिया निवासी अधिवक्ता सुनील पांडे शनिवार को गांव से कोर्ट सिवनी बाइक से आते समय शनिवार दोपहर 1 बजे जबलपुर-नागपुर मुख्य मार्ग में मवेशी से टकराने पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में किए जाने के बाद परिजन उपचार के लिए नागपुर हॉस्पिटल ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1 के प्रत्याशी बसंत बघेल निवासी जैतपुर कला अपने क्षेत्र के भ्रमण में निकले थे। वे नांदिनी, बाकी से वापस सिवनी जब कार से लौट रहे थे तभी उन्हें बीच रास्ते में बाइक चालक मवेशी आए टकराकर शनिवार दोपहर 1 बजे गंभीर रूप से घायल अवस्था में सुनील पांडे नजर आए।
बसंत बघेल घायल को जानते नहीं थे उन्होंने मानवीयता दिखाते हुए तत्काल गाड़ी को वही रोका और गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता सुनील पांडे को अपने वाहन में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं उन्होंने घायल के सामान्य होने पर की गई पूछताछ में उन्हें पता चला कि घायल व्यक्ति अधिवक्ता सुनील पांडे (54) हैं। व कृषक पप्पू पांडे के भाई हैं।
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करा कर उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को भी दी जहां मौके पर परिजन पहुंच गए तथा सामने से उपचार कराने के बाद सुनील पांडे को जिला अस्पताल से रेफर किए जाने तक रुके। परिजन उपचार कराने नागपुर ले गए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।