क्राइम सिवनी

कार से उड़े अधजले नोट का खुलासा, लूट की थी करोड़ो की रकम

सिवनी। पुलिस ने कल कुरई थाना अंतर्गत इनोवा कार से जप्त एक करोड़ 74 लाख रुपए के मामले में नया खुलासा करते हुए बताया कि जप्त नोट उत्तर प्रदेश कि कौशांबी में घटित लूट की घटना की रकम है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने घटना के बारे में बताया कि कल 1 फरवरी को कुरई थाना अंतर्गत ग्राम सुकतरा के पास एक इनोवा वाहन से नोट उड़ने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस ने कुरई थाना के सामने घेराबंदी कर इनोवा कार एमएच 01 एएच 7264 को रोका और उसकी सर्चिंगली गई तो उसकी सीट के नीचे बोनट में और गेट के कांच के पास छुपा कर रखे हुए एक करोड़ 74 लाख रुपए नगद लगभग 02 लाख रुपये अधजल नोट एवं 40 हजार रुपये के पूरे जले नोट बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था यह तीनों आरोपी हरिओम यादव सुनील वर्मा और ग्यास बाबू तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे इन्होंने पुलिस को पहले बताया कि यह व्यापारियों का पैसे लेकर मुंबई जा रहे थे और मुंबई से गोल्ड खरीद कर वापस बनारस लेकर इन्हें जाना था लेकिन रास्ते में इनके कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई और कुछ नोट जल गए पहले तो पुलिस इन आरोपियों की बात को ही सही मान रही थी लेकिन पुलिस ने जब इन संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की तो पूछताछ में आरोपी हरिओम यादव ने बताया कि वह मुख्यतः बनारस का रहने वाला है और वर्तमान में मुंबई में रहकर वाहन चलाने का काम करता है और उसका भाई हरीनाथ बनारस में दशरथ सोनी ज्वेलर्स की दुकान में काम करता है हरिओम वा हरिनाथ द्वारा मुंबई में घर खरीदने के दौरान एवं अन्य खर्चों कारण उनके ऊपर कर्ज हो हो गया था और कर्ज से निजात पाने के लिए दोनों ने मिलकर दशरथ सोनी के आरोपियों को लूट कर अपना कर्ज वापस कर देने की एक योजना बनाई योजना के अनुसार 29 जनवरी को वह मुंबई से  निकल पड़े और 30 जनवरी को पूर्व योजना अनुसार इलाहाबाद के चाचा ढाबा जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश में पहुंचकर इंतजार करने लगी कुछ देर बाद जब हरीनाथ यादव एक अन्य व्यक्ति के साथ स्कॉर्पियो कार से ज्वेलर्स का रुपया लेकर पहुंचा योजना के अनुसार हरिओम ने अपने साथियों के साथ हरीनाथ व उसके साथ आए व्यक्ति को चाकू हथोड़ी छेनी और डंडों से मारपीट कर रुपए वाली लेकर गाड़ी भाग गए और 10 से 12 किलोमीटर दूर सारा रुपया अपनी इनोवा कार mh01 एएच 7264 में रखकर गाड़ी में  तीनों बैठकर मैहर होकर जबलपुर से  सिवनी होते हुए मुंबई जा रहे थे तभी खुरई पुलिस ने उन्हें धर दबोचा पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर जांच शुरू कर दी है मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि जिस लूट की घटना क्वीन आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी में अंजाम दिया था उस लूट की रिपोर्ट मात्र 40 लाख की लिखाई गई थी जबकि सिवनी पुलिस ने एक करोड़ 70 लाख रुपया नगद लगभग 2 लाख रुपये के अध जले और 40हजार रुपये  के पूरे जले नोट जप्त किए हैं जो जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *