सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदुर आदिवासी क्षेत्र नर्मदांचल झिंझरई निवासी समाजसेवी नारायण बैजनाथ सिंह पटेल ने कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह, भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मण्डला संसद ओर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ,मुख्य सचिव लोक निर्माण मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखा कर मांग किये की घँसौर बिकाश खंड के ग्राम पहाड़ी से केदारपुर, पद्दीकोना, दमपुरी, दुगरिया, बुधेरा, झिंझरई सड़क की घाट कटिंग कर चौड़ी किया जावे।
ओर घाट में रेलिंग लगाई जावे सकरी सड़क और रेलिंग नही के कारण कुछ दिन पूर्व पद्दीकोना घंट में ऑटो दुर्घंटना हुई थी वही घँसौर से केदारपुर ओर केदारपुर से पद्दीकोना ओर झुरकी, ओर पिपरिया से सेलवाड़ा, गंगपुर से बुधेरा निचली पटपर टोला तक सड़क चौड़ी दुहरिकरण किया जावे की मांग समाज सेवी ने किए है इसके पूर्व भी निवेदन किया गया था जिस पर जनपद मुख्यकार्यपालन अधिकारी का पात्र क्रमांक 964/ 2020 ओर कार्यालय अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला पंचायत सिवनी के पत्र क्रमांक /1503/ 2020 दिनाँक 14/9/2020 जारी किया गया उक्त विषयगत सर्वे का जनहित में समाज सेवी ने पुनः स्मरण पत्र भेजा कि मार्ग छोड़ा और घाट कटिंग से यातायात सुगम होगा भारी ट्रक बस आने जाने में सहूलियत होगी और दुर्घंटना से बचेंगे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।