सिवनी। नगर के बारापत्थर क्षेत्र पॉलिटेक्निक मैदान के पीछे टिफिन संचालक के यहां से भोजन करके बाइक से लौट रहे 28 वर्षीय राहुल लान्गे को वहां से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। सिर में गहरी चोट आने से गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार को डॉक्टर ने जिला अस्पताल सिवनी ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार रात 10:45 बजे घटना की खबर लेते ही परिवार में शोक की लहर छा गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल पिता नरेंद्र (28) निवासी लालबर्रा जिला बालाघाट युवक कुछ वर्षों से नगर के 12 पत्थर क्षेत्र स्थित इंद्रहंस नगर ज्यारत नाका के समीप ग्राम शक्ति फुलटन फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन इंचार्ज के पद पर कार्य कर रहा था। लालबर्रा में निर्माणाधीन मकान के कार्य में वह गांव से शुक्रवार की शाम 5:30 बजे सिवनी वापस आया। जहां रात में टिफिन संचालिका के यहां से भोजन करके जब वह बाइक से बारापत्थर क्षेत्र स्थित निवास कमरे में जा रहा था तभी पॉलिटेक्निक मैदान के पीछे मार्ग से तेज रफ्तार से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने राहुल की बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जहां वह सड़क में गिर गया वाहन राहुल के सिर के ऊपर से गुजर गया। सिर में गहरी चोट आने के कारण गंभीर रूप से राहुल को जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि नरेंद्र की एक पुत्री और एकमात्र पुत्र राहुल था। पुत्री का विवाह हो चुका है। घर की जिम्मेदारी का पूरा भार राहुल के कंधों में था। वही लालबर्रा में निर्माणाधीन मकान के कार्य को देखकर वह लालबर्रा से सिवनी लौट आया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। वही इनके साथ कार्यरत कर्मचारी सर्जन ने बताया कि राहुल काफी मेहनती व अपने कार्य के प्रति बेहद ईमानदार लगनशील युवक था।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।