सिवनी। भुसावल से नागपुर होते हुए बनारस जा रहा ट्रक में मंगलवार अलसुबह लगभग 4 बजे बैजनाथ फैक्ट्री के सामने आग लगने से ट्रक पूरी तरह जल चुका है। ड्राइवर कंडक्टर सुरक्षित ग्रामीणों ने रात में ही स्थानीय संसाधन पास स्थित कुएं बोर से पानी उपलब्ध करा कर जलते हुए ट्रक की आग बुझाने के अथक प्रयास किए।