सिवनी। बाॅलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री कंगना रनौत बैतूल पहुँची। 5 फरवरी से सारणी में होगी धाकड़ फ़िल्म की शूटिंग। धपाड़ा के रिसोर्ट में रुकी कंगना भारी सुरक्षा बल तैनात।

इससे पहले कंगना शुक्रवार शाम भोपाल पहुंची थी। धाकड़ की शूटिंग भोपाल के अलावा बैतूल में भी होगी। बैतूल में फैन्स की भीड़ जमा हो गई थी।
रजनीश घई के निर्देशन में बन रही फिल्म धाकड़ की शूटिंग भोपाल, पचमढ़ी और सारणी में होगी। यह एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा है। फिल्म में अर्जुन रामपाल भी प्रमुख भूमिका में हैं।
