सिवनी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के दल द्वारा मे.आदेश किराना धनौरा से महाकोष सोयाबीन तेल और लाल मिर्च पाउडर का नमूना लिया है।
संदेह के आधार पर लगभग 45 लीटर तेल जिसकी कीमत लगभग 10920 रुपए को जप्त कर खाद्य कारोबारी की सुरिक्षत अभिरक्षा में रखा कमियों में सुधार के लिए धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया तथा नमूने को राज्य प्रयोगशाला की ओर जाँच के लिए भेजा गया।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।