क्राइम धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

जिले में चिटफंड कंपनियों, सूदखोरों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्यवाही : कुमार प्रतीक

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा आगामी त्यौहारों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक ली गई। इस दौरान कंट्रोल रूम सिवनी में आयोजित बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

आगामी त्यौहार ईद, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया पर जिले में शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्रों में आसूचना संकलन सुदृढ़ करने एवं बीट स्तर पर शांति समिती की बैठकें आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।

संपत्ति संबंधी अपराधों जैसे चोरी, लूट, नकबजनी में बरामदगी का प्रतिशत बढ़ाने तथा लंबित प्रकरणों के • निकल हेतु जिला स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गये। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा चिन्हित अपराधों की अनुभागवार समीक्षा कर एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को सतत मॉनिटरिंग करने, अपराधों में सजा का प्रतिशत बढ़ाये जाने एवं न्यायालय में गवाहों के साक्ष्यों के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गये। साथ ही लंबित अपराधों के त्वरित निकाल पर एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया ।

भू-माफिया एवं गुंडा तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर शासकीय भूमि को कब्जामुक्त कराने, रेत माफिया द्वारा अवैध रेत परिवहन, शराब माफियाओं एवं मिलावटखोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गए। चिटफंड कंपनियों एवं सूदखोरों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही पर जोर दिया गया।

महिला संबंधी एवं जघन्य अपराधों में आरोपियों के अवैध निर्माण को धराशायी करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही आरोपियों के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। गुम बालक बालिकाओं की मुस्कान अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक दस्तयाबी करना सुनिश्चित करें।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस के मरावी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना /चौकी प्रभारी, यातायात प्रभारी सिवनी एवं रक्षित केंद्र के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *