https://youtu.be/axdAQ4fq3Cc
सिवनी। जिले के लखनादौन तहसील में तेज रफ्तार बेकाबू इनोवा कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस ने लखनादौन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

पुलिस ने बताया कि छिंदवाड़ा के परासिया निवासी परिवार बिहार से लौट रहा था। इनोवा गाड़ी में सवार होकर 7 लोग बिहार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान लखनादौन के मिडवे मील के पास सुबह हादसा हो गया बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई।
इस हादसे में पत्रकार पवन सिंह 45 वर्ष और उनकी मां वैजयंती सिंह 67 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। घटना में पांच लोग आनंद 41 वर्ष, अंकिता 32 साल, अभिनव 2 वर्ष, इशिका 10 वर्ष, सुनीता सिंह और ड्राइवर संजय यदुवंशी घायल हुए हैं। जिनका प्राथमिक इलाज लखनादौन स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।