https://youtu.be/rzN4f79ZqdM
सिवनी। विकासखंड केवलारी अंतर्गत गांव झगरा में शनिवार की शाम गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव का 5 वर्षीय बालक घर के आस-पास खेलते-खेलते लापता हो गया। शाम 6:00 बजे तक परिजनों ने बच्चों को आसपास खोजा लेकिन मासूम बालक का कहीं अता-पता नहीं चला। हड़बड़ाए माता-पिता इस मामले की शिकायत लेकर पलारी चौकी पहुंचे। जहां पलारी चौकी प्रभारी ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता बालक की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ढुटेरा के समीप गांव झगरा निवासी वेदकुमार ठाकुर उर्फ डुग्गू पिता गज्जू ठाकुर (5) वर्ष अपने घर के आस-पास खेल रहा था शनिवार को शाम 6:00 बजे जब बालक अपने घर नहीं पहुंचा तो माता-पिता चिंतित हो उठे।
आसपास पतासाजी की जहां बालक का कहीं पता नहीं चला उन्होंने अपने नाते रिश्तेदारों को फोन भी किया। जब बालक का कहीं पता नहीं चला तो वह पलारी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। वहीं सूचना मिलने के बाद पलारी चौकी से पुलिस बल गांव झगरा पहुंचा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता बालक की पतासाजी में जुट गई है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।