https://youtu.be/HD9bgbLdgak
सिवनी/छपारा (हसीम खान) नगरीय विकास को लेकर नगर परिषद के द्वारा किए जा रहे नाली निर्माण में मुख्य मार्ग बस स्टैंड प्रवेश द्वार से तकिया वार्ड तक दोनों और हुए निर्माण कार्य रोड़ा बन गऐ हैं।
दरअसल नगर परिषद के द्वारा सीसी निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है जिसमें शंकर मढिया से लगभग 300 मीटर की दूरी की नाली रेस्ट हाउस के पास तक बनाई जा चुकी है उसकी मुख्य वजह सड़क के किनारे पर्याप्त जमीन होने के चलते पूर्णता की ओर है परंतु शंकर मढियां से नाला तक बाजार की ओर निर्माण किए जाने वाली सड़क के किनारे नाली जिसकी दूरी लगभग 330 मीटर है।
उक्त कार्य पर सड़क के किनारे अवैध निर्माण कार्य प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं जिसे लेकर विगत दिनों नगर परिषद एवं राजस्व विभाग की ओर से निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी से नाप जोक के लिए कहां गया जिस पर 4 मार्च को दोपहर नगर परिषद ,राजस्व विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा बस स्टैंड प्रवेश द्वार से लेकर नगर के तकिया वार्ड तक सड़क के दोनों ओर अवैध पक्के निर्माण कार्यों को लेकर सर्वे किया गया ज्ञात हो कि बस स्टैंड से लेकर नगर के तकिया वार्ड तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की लंबाई की सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आती है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

