सिवनी

जलकर से आर्थिक निर्भरता की ओर तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन

सिवनी/केवलारी। क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मध्यप्रदेश शासन के द्वारा नल जल योजना अंतर्गत स्व: सहायता समूह सदस्यों का ग्रामीण जल परियोजनाओ क्रियान्वयन प्रबंधन विषय पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बीआरसी भवन में दिनांक 3 मार्च 2022 से 5 मार्च 2022 तक आयोजित किया गया था।

आज दिनांक 5मार्च 2022को महिला स्व: सहायता समूह के सदस्यों के तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन रमाशंकर महोबिया ब्रांड एंबेसडर भारत स्वच्छता अभियान सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट एनजीओ के मुख्य आतिथ्य, विनोद सिंह नोडल अधिकारी क्षेत्रीय ग्रामीण विकास विभाग सिवनी की अध्यक्षता, बलपान सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष चिकित्सा मोर्चा प्रदेश, रामकृष्ण ठाकुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सिवनी, पवन यादव, बालक राम डेहरिया मास्टर रिसोर्स पर्सन (एमआरपी)की उपस्थिति में समापन हुआ।

3 दिन से चल रहे प्रशिक्षण वर्ग में नल जल योजना के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता के साथ नल जल योजना के सुचारू रूप से संचालन संधारण के विषय अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र, पठन सामग्री बैग देकर प्रशिक्षण का समापन किया गया।

प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल एवं आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह के सदस्यों के माद्यम से ग्रामो में संचालित पेयजल योजनाओं का प्रबंधन के बतौर “बिल संग्रहक” को जल प्रभार की वसूली, परीक्षण, स्वछता, जल संरक्षण आदि का कार्य सौपा जाना है इसी महत्वपूर्ण उद्देश्य को लेकर तीन दिन के प्रशिक्षण वर्ग में सदस्यो को योजना प्रबंधन में बाहय श्रोतो की भागीदारी ,योजना संचालन हेतु अनुबंध,ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा माइनर मरम्मत कार्य , स्थायी जल स्रोत एवंस्वच्छता का महत्व,ग्रामो में पेयजल की उपलब्धता एवं मांग ,वर्षा जल संचयन के विभिन्न तरीको का उपयोग करके भूजल श्रोतो को मजबूत करने ,जल जीवन मिशन हर घर जलआपूर्ति योजना का संचालन ओर रखरखाव , ग्रामीण जल प्रबंधन में ग्रामीणों की भूमिका,जल गुणवत्ता प्रबंधन की अनिवार्यता (WQM),नल जल योजना में स्वंय सहायता समूह द्वारा प्रबंधन एवं संचालन,स्वयं सहायता समूहों द्वारा जलकर (जल प्रभार) की वसूली,योजना संबंधित आवश्यक दस्तावेजो का संधारण,जल सप्लाई की व्यवस्था आधारित बिषयो पर दक्ष कर दक्षता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर समापन किया गया।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *