Breaking
15 Oct 2025, Wed

एजेके थाना के पीछे 22 साल के युवक ने पेड़ में फांसी का फंदा लगा झूला, मौत

सिवनी। नगर के टैगोर वार्ड हरिजन कल्याण (एजेके) थाना के पीछे लगे पेड़ में 22 साल के युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। शनिवार को सुबह जब आसपास के लोगों ने 22 साल के युवक के शव को लटकते देखा तो हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तत्काल क्षेत्रवासी परिजनों ने डूंडासिवनी थाना में दी। जहां पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

टैगोर वार्ड स्थित वैष्णो देवी माता मंदिर के सड़क के दूसरी ओर रह रहे 22 वर्षीय युवक देवी प्रसाद उइके ने अज्ञात कारणों के चलते एजेके थाना के पीछे लगे एक विलायती इमली के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

परिजनों ने बताया कि देवी प्रसाद उइके पिता स्वर्गीय रमेश उइके अपने छोटे भाई देवीशंकर (19) के साथ रहते थे। मां पुणे में मजदूरी करती हैं। देवी प्रसाद उइके कभी बस में कंडक्टरी का कार्य तो कभी शादी समारोह आयोजित स्थल लॉन में फ्लावर साज-सज्जा का काम करके अपना गुजर-बसर कर रहा था।

शुक्रवार की शाम को बाजार से चना लेकर आया जहां परिवार के साथ मिलकर चना खाया। इसके बाद शाम 6:00 बजे अकेला कहीं निकल गया। रात भर घर नहीं लौटा। परिजनों ने समझा कि वह किसी काम से कहीं चला गया है वही इनके पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी राधेश्याम ठाकुर ने जब अपने घर के पीछे का दरवाजा खोला तो देखा उनके घर के पीछे व एजेके थाना के पीछे लगे विलायती इमली के पेड़ पर एक रस्सी में कोई युवक फांसी लगाकर झूलता नजर आया जिसे देखकर वे हक्के-बक्के हो गए।जब वह पेड़ के निकट पहुंचे तो उन्हें देवी प्रसाद का शव नजर आया। वहीं परिजनों ने बताया कि देवी प्रसाद का ना किसी से झगड़ा था ना कोई अन्य कोई कर्ज था और ना ही बीमारी। युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह परिजनों को समझ से परे है। फिलहाल डूंडासिवनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *