क्राइम सिवनी

नागपुर रोड शनिवार मंदिर समीप कबाड़ी पर कार्यवाही

https://youtu.be/JPe38ZSuukM

सिवनी। जिला मुख्यालय से नागपुर रोड स्थित शनि मंदिर चावड़ी जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ बड़ी मात्रा में कबाड़ एकत्रित किए जाने से वहां से गुजरने वाले राहगीरों को जहां परेशानी हो रही थी वही वाहन चालकों के वाहन पंचर होने से वाहन मालिक, चालक खासे परेशान हैं। इस मामले की क्षेत्रीयजनों द्वारा लगातार शिकायत किए जाने के बाद शुक्रवार को राजस्व अमला व नगरपालिका की टीम मौके स्थल पर पहुंची और कबाड़ मालिक राजेंद्र साहू द्वारा सिलादेही शनि मंदिर मार्ग पर कबाड़ इकट्ठा किए जाने पर कार्यवाही करते हुए हटाया गया।

इस मामले में आर आई अनिल मिश्रा, रतन शाह उइके ने बताया कि राजेंद्र साहू के द्वारा सरकारी भूमि पर कबाड़ को रखे जाने के चलते कार्यवाही की गई है और कबाड़ को सड़क से हटाकर किनारे कर दिया गया है। साथ ही इनके विरुद्ध लखनवाड़ा थाना में भू माफिया के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

कबाड़ से भगत सिंह वार्ड स्लॉटर हाउस मैं गंदगी का आलम

दादू धर्मशाला के पीछे भगत सिंह वार्ड स्लॉटर हाउस मैं गंदगी का आलम । यहाँ कबाड़ा से नालिया पुर गईं है। इस बड़े नाले से नेहरू रोड से बुधवारी बाजार का गंदा पानी बहता है। यह पर कबाड़ वालों ने कब्जा कर कबाड़े का व्यापार धड़ल्ले से कर रहे हैं।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *