पति ने कहा, साहब पत्नी बार-बार मायके जाती है, जो मुझे पसंद नहीं

सिवनी। कोतवाली थाना परिसर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर इन दिनों तनाव बढ़ रहा है और परिवार टूटने की कगार में पहुंच रहे हैं। ऐसे में परिवार न टूटे इसके लिए कॉउंसलरो द्वारा समझाइश दी जा रही है।

शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र में 8 प्रकरण रखे गए थे जिनमें तीन में समझौता हुआ और तीन में सुलह नहीं होने के कारण न्यायालय शरण दी गई तथा दो में उपस्थिति नहीं होने पर प्रकरण रोक दिया गया है।

परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी ज्योति चौरसिया काउंसलर छिददी श्रीवास ने बताया कि गुरुवार को पति पत्नी के बीच एक रोचक मामला आया।

पति सब्जी बेचने का काम करता है। शादी को 11 साल हो चुके हैं।इनका एक 10 साल का बच्चा भी है। पत्नी ने बताई की पति ससुराल वाले आए दिन छींटाकशी करते हैं, ताड़ना देते हैं कि दहेज में अच्छा सामान नहीं दिए। घर वाले अच्छे से नहीं रखते। पति शराब पीकर परेशान करता है। वही पति का कहना है कि पत्नी कहना नहीं मानती। छोटी-छोटी बातों को लेकर जबरन मायके जाने की धमकी देती है और बच्चे को लेकर अकेली मायके चली जाती है। मना करने पर विवाद करती है। जहां दोनों को समझाइश दी गई। पत्नी ने कहा कि अब वह कहना मानेगी। बार-बार मायके नहीं जाएगी व धमकी नहीं देगी। वहीं पति ने भी कहा कि वह शराब नहीं पिएगा। पत्नी, बच्चे का भरण पोषण पूरा का करेगा। साथ ही ससुराल वाले छींटाकशी नहीं करेंगे। जहां समझाइस के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ।

सुबह चाय की जगह पति पीता है शराब

दूसरे प्रकरण में पत्नी रोते हुए परिवार परामर्श केंद्र पहुंची जहां रोती बिलखती पत्नी ने बताया कि मेरे पति को समझाया जाए कि सुबह जब सभी चाय पीते पर पति शराब पीता है। इनका एक बच्चा भी है। शराब पीने के कारण घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ रही है। जहां समझाईश दिए जाने के बाद पति ने कहा कि अब शराब नहीं चाय पी लूंगा। पत्नी को अच्छे से रखूंगा।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *