https://youtu.be/eJ1I6QT94e0
सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत फिल्टर प्लांट के पास मुख्य मार्ग पर गुरुवार दोपहर 12:00 बजे तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक जहां गंभीर रूप से घायल हुए हैं वही बाइक में पीछे बैठे होमगार्ड विभाग से सेवानिवृत्त 2 स्टार निहाल ठाकुर उम्र 65 निवासी अलोनिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अलोनिया से सिवनी एक बाइक से निहाल ठाकुर व उनके अधियार रामदास पिता झाडूलाल किरार (50) निवासी पतरई कान्हीवाड़ा जा रहे थे। बाइक कान्हीवाड़ा निवासी अधियार चला रहे थे।
गुरुवार को 12:00 बजे जब इनकी बाइक फिल्टर प्लांट के समीप से गुजर रही थी तभी वहां से गुजर रहे एक गैस एजेंसी का ट्रक बाइक चालक को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया।
वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि इस घटना के पीछे एनएचएआई की लापरवाही भी सामने आ रही है। जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई वहां रात के समय एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ा हुआ मिला। जिसे एनएचएआई ने रात में नहीं हटाया। लोगों ने बताया कि रात से टेंकर क्रमांक यूपी 15 ft 3048 दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ा है। टेंकर को किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार कर वहां से फरार हो गया है। टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त टैंकर को हटाए नहीं जाने के कारण गुरुवार को यहां से गुजर रहे वाहनों के लिए आवागमन भी बाधित हो रहा था। जिसके चलते यह दुर्घटना घटी।
बंडोल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है तथा जिस ट्रक से यह दुर्घटना हुई उस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक निहाल ठाकुर को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय सिवनी भिजवा दिया गया है, वहीं उनके अधियार कान्हीवाड़ा निवासी रामदास पिता झाडूलाल किरार (50) का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।