क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

19 वर्षीय युवती के गुप्तांग में, हाथ फैक्चर भी किया, सिवनी अस्पताल में भर्ती पीड़िता,,,

https://youtu.be/HETG-GxUJPA

सिवनी। सिवनी जिले में रह चुकी व वर्तमान में पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर आसीन एक महिला अधिकारी ने 19 वर्षीय नौकरानी की निर्मम पिटाई करते हुए यूवती के नाजुक अंग में लोहे की संसी से आहत करने का आरोप पीड़ित युवती ने लगाया है। युवती और उसका परिवार इस कदर ख़ौफ़जदा दहशत में है कि जख्मी युवती का उपचार जिला चिकित्सालय सिवनी में चल रहा है वहीं युवती की सिसकियां जिला अस्पताल सिवनी के वार्ड में गूंज रही हैं।

पीड़ित ने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़े गोपालगंज सिवनी पप्पू कुमरे के द्वारा आर्थिक रूप से मदद किए जाने के साथ ही सुरक्षा के तहत जिला अस्पताल सिवनी के महिला वार्ड में पिछले 4 दिनों पहले भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। पीड़ित ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से ही न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता देवी बन्देवार पिता स्वर्गीय रेवालाल बंदेवार (19) निवासी कटंगा टोला ग्राम पंचायत लफरा थाना बम्हनीबंजर जिला मंडला ने बताया कि मेरे फूफा चंद्र किशोर सेन निवासी नैनपुर इटका का आना-जाना महिला अधिकारी नेहा सिंह की मां सावित्री बाई के घर होता रहा है। फूफा की मुंह बोली बहन होने के नाते जब सावित्रीबाई जबलपुर में थी तब से आना जाना लगा था। पीड़िता देवी बंदेवार नैनपुर के सरकारी स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवीन स्कूल नैनपुर में कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही थी तभी महिला अधिकारी नेहा सिंह नैनपुर आई जहां उन्होंने फूफा से कहा कि घर की देखरेख व काम के लिए एक लड़की चाहिए जिसे हम अच्छे से रखेंगे व उसकी पढ़ाई भी करवाएंगे। फूफा ने महिला अधिकारी नेहा सिंह को कटंगा टोला मेरे घर पहुंचा दिया। जहां उन्होंने कहा कि उनका एक 4 साल का बेटा है उसकी देखरेख करना है और छिंदवाड़ा में रहकर पढ़ाई भी हम करवा देंगे। उस वक्त नेहा सिंह सिवनी नगर के आर्चीपुरम कॉलोनी टैगोर वार्ड में रहती थी तब पीड़िता देवी बंदेवार के घर पहुंची थी। इसी बीच नेहा सिंह मार्को का स्थानांतरण छिंदवाड़ा हो गया। इसके 2 माह बाद नवंबर 2021 में उन्होंने पीड़िता देवी बंदेवार को छिंदवाड़ा फॉरेस्ट कॉलोनी के सरकारी आवास में ले गई जहां उन्होंने रखा। व प्राइवेट कक्षा 12वीं का फॉर्म भी भरवा दिया।

छिंदवाड़ा में महिला अधिकारी नेहा और उनके पति अरुण सिंह फारेस्ट में हैं वही उस घर में महिला अधिकारी नेहा की मां भी साथ में रहती थी व उनका 4 साल का पुत्र इन सब की देखभाल व घर का काम किया जाना था। शुरू में सब कुछ ठीक-ठाक था। इसी दौरान पीड़ित युवती देवी बंदेवार ने बताया कि 1 दिन उसकी तबीयत खराब हो गई, पेट में अत्यधिक दर्द हो जाने के कारण वह सो गई थी। लेट उठने पर महिला अधिकारी और उनके पति जब ऑफिस जाने लगे तो महिला अधिकारी नेहा सिंह अत्यधिक नाराज हुई और कहा कि घर की साफ-सफाई, आंगन की झाड़ू, घर का पोछा, बर्तन साफ कौन करेगा। उन्होंने स्वयं की बुजुर्ग मां सावित्री मार्को की भी देखरेख करने की बात कही। तथा धीरे-धीरे महिला अधिकारी युवती पर चिढ़ने लगी। इसके साथ ही एक समय ही भोजन देने लगी। लगभग 15 दिनों से निरंतर मारपीट शुरू किए जाने से युवती मानसिक अवसाद में भी जा रही थी।

युवती ने बताया कि महिला अधिकारी नेहा उसकी पिटाई करती थी तथा घर के आगे और पीछे दोनों तरफ के दरवाजों में ताला लगा देती थी। जिससे वह कहीं बाहर भी ना निकल पाए।

युवती ने बताया कि 1 दिन ऑफिस जाने जब महिला अधिकारी नेहा तैयार हुई तब देवी घर के पास ही गई हुई थी। इसी बात से महिला अधिकारी इतनी नाराज हुई और कहा कि तुम घर से बाहर कैसे निकली।

इस बात को लेकर उन्होंने खूब डांटा व पिटाई भी की।

15 फरवरी को अत्यधिक मारपीट किए जाने से युवती के हाथ पैरों में काफी चोटें आई। जिस वक्त पिटाई हो रही थी वही फॉरेस्ट विभाग में ड्यूटी जाने के लिए खड़े पति भी चुपचाप देख रहे थे। महिला अधिकारी नेहा ने इसके बाद भी काफी पीटा। पीड़िता ने बताया कि महिला अधिकारी जहां दोनों तरफ के दरवाजे बंद करके जान से मारने की धमकी देती थी व पिटाई करती थी साथ ही धमकी में वह कहती थी कि यहां से अगर भागने की कोशिश की तो तुझे और तेरी मां माया बाई को घर के जेवरात चोरी के झूठे आरोप लगाकर फंसा दूंगी। गलत इल्जाम लगाकर फसाकर मैं तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगी।

15 फरवरी को जब नेहा ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रही थी उसी बीच वहां वह उसकी पिटाई करती रही। तभी किचन का दरवाजा खुला देख युवती पीटते पीटते घर के पीछे से भागती हुई रोड तक पहुंच गई। साथ ही महिला अधिकारी ने संशी लेकर रोड तक पीछा किया। संशी फेंक के मारा।

इसी बीच युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास लगभग 15-20 लोग वहां जमा हो गए। उन्होंने पीड़ित युवती को संभाला और पुलिस को तत्काल फोन लगाकर इसकी सूचना दी। जहां छिंदवाड़ा पुलिस पहुंची नेहा का दरवाजा भी खटखटाया। देहात थाने से आई पुलिस व क्षेत्रीय लोगों के जमा होने शिकायत पर पीड़िता को थाने लेकर पहुंची ।

साथ ही पुलिस व क्षेत्रीय लोगों ने युवती की मां जो मंडला में रहती थी उन्हें फोन कर इस घटना की जानकारी दी।

पीड़ित युवती ने बताया कि रात में पुलिस थाना में ही रात गुजारी दूसरे दिन मां आई तथा पुलिस ने आपसी समझौता की बात कही। जहां मां घबराकर अपनी पुत्री को मंडला ले कर चली गई।

वही गांव पहुंचने पर गांव के रिश्तेदार व ग्राम पंचायत के पंच रीता मरकाम गांव लफरा निवासी ने उन्हें हिम्मत दी। रीता ने सिवनी गोपालगंज के गोंडवाना पार्टी से जुड़े पप्पू कुमरे को घटना के विषय में विस्तार से बताया। जहां पप्पू कुमरे पीड़ित युवती को छिंदवाड़ा थाने लेकर पहुंचे व शिकायत दर्ज कराई। जिस पर एफ आई आर दर्ज हुई। वही पीड़ित युवती ने बताया कि जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में उसकी सोनोग्राफी, एक्स-रे भी निकाला गया। छिंदवाड़ा में थाने में ही रहने के बाद परिजनों ने सुरक्षा के मद्देनजर सिवनी जिला अस्पताल लेकर 20 फरवरी को भर्ती किए। जहां उसका उपचार अभी सतत रूप से जारी है। पीड़ित युवती ने बताया कि हाथ में फैक्चर हुआ है तथा उन्होंने गुप्तांग में लोहे की संशी के मारे जाने का भी आरोप लगाया है। साथ ही कटे हुए कान को दिखाया।

कटिंग का काम करते थे पिता – पीड़िता ने बताया कि उनके पिता कटिंग का काम करते थे जहां सन 2012 में उनका देहांत हो गया। मां मजदूरी का काम कर लालन पालन करती हैं। घर में बड़ी बेटी देवी के अलावा उन का छोटा भाई दिवेश व छोटी बहन दिव्या है। पीड़ित युवती ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उचित न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी महिला अधिकारी व उनके परिजनों पर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

इस मामले में छिंदवाड़ा के सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़िता के बयान लिए गए हैं जिसमें पीड़िता ने सिर्फ मारपीट की बातें ही उन्हें बताई है। गुप्तांग में चोट पहुचाने जैसी कोई बात नहीं बताई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *