https://youtu.be/aipODmM5bY0
सिवनी। बसंत पंचमी महोत्सव के चलते गोल्डन टेंपल परिसर छपारा में पूजन एवम् रंगा रंग कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हुआ। इस मौके पर नन्हे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखेरी गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि सुरेश साहू, विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती संगीता शिवहरे, श्रीमती आशा किरण तिवारी, श्रीमती ओमलता सोनी, श्रीमती हिरनखेड़े वर्षा, नीलू शिवहरे, रीतू राजपूत के साथ ही सैकड़ों की संख्या में बच्चे महिलाएं थी।
बच्चों में असंध्या एंड तमन्ना ने गणेश वंदना की । व रेसू डहेरिया ने सरस्वती वंदना की। वही तमन्ना चांग ने सोलो डांस, व असंध्या शिवहरे ने सीता डांस, माही अग्रवाल ने सोलो, अराहना जैन ने सोलो, तमन्ना, दिशा, नैनी, दक्ष ने ग्रुप डांस किया। कृति रेसू ने ग्रुप डांस किया। व अतिना, पलक, श्रद्धा ने भी ग्रुप डांस कर सभी का मनमोहा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ चांग ने किया। वहीं कार्यक्रम के अंत में सुनील दत्त पाठक, अशोक शिवहरे ने आभार व्यक्त किया। महाप्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस एवम् मास्क का उपयोग करते हुए कोविड नियमों का पालन किया गया।








— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।