सिवनी। आज जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी और जनपद शिक्षा केंद्र में बड़ी संख्या में सभी 8 ब्लॉक मुख्यालयों के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने हमारी भी सुनो सरकार रणनीति के तहत 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए एकजुटता के साथ हुंकार भरी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते संपूर्ण मध्यप्रदेश में शासकीय तथा अशासकीय स्कूलों के संचालन पर पूर्णता: प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन सिर्फ प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को बकायदा प्रत्येक जिलों के ब्लॉक मुख्यालयों के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी मोहल्ला क्लास लगाने की सरकार ने अनुमति दी थी। जिसके चलते प्रदेश के सभी जिलों और ब्लाक मुख्यालयों सहित ग्रामीण अंचलों में संचालित होने वाले प्राइवेट स्कूलों के दर्ज विद्यार्थियों सहित आरटीई में दर्ज बच्चे भी सरकार द्वारा चलाए गए कोरोना काल के बीच में मोहल्ला क्लास के नाम पर शासकीय स्कूलों में बिना प्राइवेट स्कूलों की सहमति तथा बिना टीसी जारी करें भर्ती कर लिए गए हैं। इन सब विषम परिस्थितियों के चलते प्राइवेट स्कूलों में पिछले 2 वर्षों के बाद अब वर्तमान में विद्यार्थियों की संख्या नगण्य हो चुकी हैं।
संचालकों सहित शिक्षकों स्थिति हुई दयनीय
बता दें कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते प्राइवेट स्कूल संचालकों सहित इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की वर्तमान में अत्यंत दयनीय स्थिति बन चुकी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 2 वर्षों से प्रदेश के समस्त प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को भवनों में संचालित होने वाले स्कूलों का किराया तथा बिजली बिल सहित अन्य व्यय भी अपने जेबों से भरना पड़ रहा हैं। जबकि कोरना काल के 2 वर्षों के दौरान सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बकायदा मोहल्ला क्लास चलाने के नाम पर प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बिना प्राइवेट स्कूल संचालकों की सहमति तथा बिना टीसी के शासकीय स्कूलों में एडमिशन दे दिया हैं। इन समस्त विपरीत परिस्थितियों में अब प्राइवेट स्कूलों के संचालकों सहित उन में कार्यरत शिक्षकों को अपने अपने-अपने परिवार चलाने और रोजी-रोटी पर संकट पैदा हो गया हैं।
एक मांग एक ज्ञापन रणनीति के तहत संचालक उठा रहे आवाज
ज्ञात हो कि 28 जनवरी को जिले के लखनादौन में प्रदेश के समस्त प्राइवेट स्कूल संचालकों का महाकुंभ हुआ था। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से आए प्राइवेट स्कूल संचालकों से चर्चा उपरांत एक प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से 9 सूत्रीय ज्ञापन तैयार किया गया था। एक मांग एक ज्ञापन रणनीति के तहत पूरे प्रदेश के जिलों सहित समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में आज “हमारी भी सुनो सरकार” रणनीति के तहत सिवनी मुख्यालय में जिले के सभी 8 ब्लॉक मुख्यालयों के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने जिला कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी और जनपद शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुखिया और शिक्षा मंत्री के नाम पर 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए हुंकार भरी हैं। इसी कड़ी में आज ही जिले के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में भी जनपद शिक्षा केंद्र अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के नाम पर उक्त ज्ञापन सौंपा गया हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।