हनुमान घाट में वितरित किये गए निःशुल्क कंबल

सिवनी। माधव सेवा मे महावीर इंटरनेशनल द्वारा गरीब तबको को स्वास्थ उपचार के लिऐ एंबुलेंस कि व्यवस्था के साथ, नैपकिन और बढ़ती कड़ाके क़ि ठंड से गरीब तबको जो हितग्राहियों जो निःशुल्क कंबल वितरण कार्य किये जा रहे है जो बस्तियों, आगनबाड़ी, मंदिरो के समीप और मार्गो मे हितग्राहियों को वितरित किये जाने क कार्य किया जा रहा है। उक्ताशय विचार संजय शर्मा ऩे व्यक्त किया।

इसी क्रम में आज प्रात: 11:30 बजे प्राचीन श्री हनुमान घाट में हितग्राहियों को वितरित किये गए। ठंड से निजात हेतु कंबलों का वितरण महावीर इंटरनेशनल द्वारा किया गया। जानकरी अनुसार हमे पता चला कि प्राचीन श्री हनुमान घाट में गरीब तबके के मजदूर वर्गो जो दूरदराज ग्रामीण अंचलों से आते है और सुबह इस स्थल पर होते है। साथ ही यहाँ रिक्शा चालक और अन्य गरीब परिवार को यहाँ वितरण करने जा विचार आया जिसके चलते यहा कंबल वितरण किया गया।

इस अवसर पर संजय मालू अध्यक्ष, शुभम नाहटा उपाध्यक्ष, संतोष जैन सचिव, अजय सूर्यवंशी, अभिनव मालू, अंकित मालू, अनिकेत मालू, यश नाहटा, विपुल जैन, सौरभ जैन, लक्ष्मी कश्यप, संजय शर्मा और अन्य महावीर इंटरनेशनल शाखा सिवनी के सदस्य उपस्थित थे

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *