क्राइम सिवनी

पत्नी ने जब मक्का बेचने का पूछा हिसाब तो पति ने कर दी हत्या, हुई जेल

सिवनी। आदेगांव पुलिस ने 14 दिसंबर को फंदे पर लटकी मिली महिला की लाश के मामले में बड़ा खुलासा कर लिया है। महिला ने खुदकुशी नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी। हत्या का कारण मक्का बेचने के हिसाब किताब पूछने को लेकर की गई थी। आरोपी कोई और नहीं उसका पति ही निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। ज्ञात कि पहाड़ी गांव में 40 वर्षीय महिला का शव घर से बरामद किया गया था। ये है मामला

14 दिसंबर को आदेगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि पहाड़ी गांव में एक महिला ने फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने अनारोबाई बाई इड़पाचे का शव बरामद कर जांच पड़ताल की। अनारो का पति रामसिंग इड़पाचे गोलमोल जवाब देता रहा जहां पर पुलिस को शंका हुई। तब पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की।

आदेगांव थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि मौके पर जब जांच की गई तो शव जिस हुक में लटका था वह गलत तरीके से बंधा था। इतना जांच के दौरान पति रामसिंग इधर उधर बहाना बनाकर आना जाना करते रहा। पीएम रिपोर्ट में पाया गया कि गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने रामसिंग से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया।

आरोपी रामसिंग ने बताया कि उसकी पांच एकड़ जमीन है। उस पर उसने मक्का की फसल लगाई थी। वह 13 दिसंबर को धान बेचकर रात मे घर आया था। पत्नी ने हिसाब मांगना शुरु कर दिया। दोनों के बीच विवाद हुआ इस दौरान रामसिंग के हाथ में हल्की चोट भी आई। वह इतना आग बबूला हो गया कि दोनों हाथों से पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में उसकी लाश को रस्सी से फंदा तैयार कर लटका दिया और दूसरे के घर सोने चले गया।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *