सिवनी/केवलारी। नगर परिषद के अधीन वार्ड नम्बर 9 मलारी के प्राचीन कुआ से ग्रामीणों की प्यास बुझती है। पीने के लिए पानी मिलता है। कुएं की जाली गल गाई है। जिससे कुआ में बिल्ली, कुत्ता ओर अन्य पशु पक्षी गिर कर मर जाते है और ग्रामीण उसे साफ करवाते है।
ऐसी स्थिति में पेयजल संकट उत्पन्न हो जाती है। ग्रामवासियों में कोटवार कृष्ण कुमार झरिया, राजेश यादव, पूनम राणा, धनेश, बसंत, रामफल यादव, मोहित बघेल आदि ने कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग व केवलारी नगर परिषद सीएमओ से मांग किया है। नागरिकों ने कुआ में जाली शीध्र लगा कर ग्रामीणों को पेयजल प्रदान किये जाने की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।