धर्म सिवनी

कलश यात्रा के साथ वृद्धा आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा शुरू

https://youtu.be/Rp_vprTYCFU

सिवनी। नगर के बारापत्थर डीईओ ऑफिस के सामने स्थित वृद्धा आश्रम में बुधवार को सात दिवस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आरंभ को हुआ।

कथा वाचक श्रद्धेय पंडित नीलेश शास्त्रीजी (श्रीवृंदावन धाम) ने श्रीमद भागवत कथा के महत्व को समझाते हुए कहा कि भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है। आवश्यकता निर्मल मन और स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करने की है।

उन्होंने आगे कहा कि भगवान की लीला अपरंपार है। वे अपनी लीलाओं के माध्यम से मनुष्य व देवताओं के धर्मानुसार आचरण करने के लिए प्रेरित करते हैं। श्रीमद् भागवत कथा मन की शुद्धि का साधन है। तन का स्नान तो लोग नाना प्रकार के साधन से कर लेते हैं, परंतु मन की शुद्धि के लिए सत्संग आवश्यक होता है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *